भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (MARKFED) भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दी गई प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
डॉ. ए.के.एसे. भदौरिया नियंत्रक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 05 व 06 मई, 2018 को मध्यप्रदेश के 04 परीक्षा शहरों में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा-2018 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इसके अंतिम परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है :
नियमपुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल के पत्र क्रं, स्था.वि./1352/2019, दिनांक 21.05.2019 के अनुसार 05 गुना के मान से द्वितीय चरण की कार्यवाही हेतु अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है।
द्वितीय चरण के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा नियमानुसार अभ्यर्थियों के बोनस अंकों, अभिलेखों का परीक्षण व सत्यापन तथा साक्षात्कार की कार्यवाही उपरांत इससे संबंधित प्राप्तांक पी.ई.बी. को उपलब्ध कराए गए।
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए गए बोनस अंक एवं साक्षात्कार के अंकों को लिखित (ऑनलाईन) परीक्षा के प्राप्तांकों के साथ जोड़कर अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है तथा नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान एवं विभाग से प्राप्त अंतिम अद्यतन आरक्षण तालिका के अनुसार पदवार, श्रेणीवार व संवर्गवार प्रावीण्य व प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।
नियमानुसार समान प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों की आयु के आधार पर पारस्परिक वरीयता निर्धारित की गई है अर्थात् आयु में वरीष्ठ अभ्यर्थी को वरीयता दी गई हैपदवार व श्रेणीवार कुल रिक्त पद, भरे गए भद एवं कटऑफ अंकों का विवरण परिशिष्ट-1 में संलग्न है।
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी, शैक्षणिक व अन्य योग्यता, अनुभव इत्यादि के प्रमाण-पत्रों एवं विभिन्न प्रकार के बोनस अंकों के परीक्षण, सत्यापन एवं साक्षात्कार की कार्यवाही म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा की गई है।
म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा नियमानुसार उपरोक्त जानकारी, मूल अभिलेख एवं अभ्यर्थी की अभ्यर्थियों के पुनः सत्यापन/परीक्षण उपरांत अंतिम चयन की कार्यवाही की जायेगी।
परीक्षा परिणाम पी.ई.बी. की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित किया गया हैं। इस वेबसाईट से अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड/ मुद्रित कर सकते हैं।
MPPEB MARKFED Final Result देखने के लिए यहां क्लिक करें