इंदौर। रेड अलर्ट जोन में आने के बाद शहर में शुक्रवार को लगातर तीसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से इंदौर में बारिश का आंकड़ा 46 इंच के पास पहुंच चुका है।
शुक्रवार को बारिश के कारण आर्बिट मॉल (Orbit Mall) के पीछे स्थित एक भवन का कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं एमवाय अस्पताल (MY HOSPITAL) में भी पानी भर गया जिससे वहां भर्ती मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के कई वार्डों में गुरुवार रात को ही पानी भर गया था जो शुक्रवार को और अधिक बड़ गया।
इंदौर में बारिश का औसत आंकड़ा 35 इंच माना जाता है। इस सीजन में अब तक 45 इंच से अधिक पानी बरस चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50 इंच से अधिक बारिश इंदौर में दर्ज की जाएगी। साल 2015 में 43.6 इंच और साल 2013 में 55 इंच बारिश हुई थी।