नई दिल्ली। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत चालान जुर्माना की राशि 30 गुना तक बढ़ा दी गई है। पुलिस 56 हजार रुपए तक का चालान बना चुकी है। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने एक तेलुगु फिल्म ‘भारत अने नेनू (Bharat Ane Nenu)’ से प्रभावित होकर ऐसा किया है।
फिल्म में क्या हुआ था
तेलुगु फिल्म ‘भारत अने नेनू (Bharat Ane Nenu)’ का हीरो महेश बाबू, प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है और यातायात नियम उल्लंघन पर बेहिसाब जुर्माना लगा देता है। फिर वो दलील देता है कि उसने ऐसा सिस्टम को सुधारने के लिए किया है। फिल्म में नेता तो उसका विरोध करते हैं पंरतु आम लोग उसकी काफी तारीफ करते हैं और वो प्रदेश का लोकप्रिय नेता बन जाता है।
नितिन गडकरी ने क्या किया
मंत्री नितिन गडकरी ने ठीक वैसा ही जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम भी फिल्म में तय किए जुर्माने के आसपास ही है। मजेदार बात यह है कि फिल्म में हीरो ने जो दलीलें दीं थीं, वही नितिन गडकरी ने भी दीं हैं। बस एक अंतर है। फिल्म में नेता विरोध और जनता समर्थन कर रही थी। यहां नेता चुप और जनता विरोध कर रही है।
Do You Agree 👍🏻 With #NewTrafficRules ???— Mahesh Babu Quotes (@SSMB_Quotes) September 4, 2019
Then RT👆#NewIndia@PMOIndia @narendramodi @urstrulyMahesh #BharatAneNenu #Traffic #TrafficFine #TrafficAlert #WednesdayMotivation #WednesdayThoughts #MotorVehiclesAct2019 #TrafficRules #WednesdayWisdom #SarileruNeekevvaru #SSMBQuotes https://t.co/9TJ7v2n3EL pic.twitter.com/22J8UFtVvP