RDVV: सेंट्रल लाइब्रेरी से 5 लाख की किताबें गायब | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgavati University) के केंद्रीय ग्रंथालय (Central Library) से पुस्तकें गायब होने का मामला सामने आया है। देवेंद्र छात्रावास (Devendra Hostel) के छात्रों का आरोप है कि ग्रंथालय से एक दो नहीं बल्कि 238 पुस्तकें गायब (Books missing) हुई हैं। जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। 

विद्यार्थियों को ग्रंथालय में पुस्तकें पढ़ने को नहीं मिल पा रही हैं। गायब पुस्तकों की कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। इस मामले में छात्रों ने कुलसचिव से जांच करवाने की मांग की है। छात्रावास प्रमुख लवदीप सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्रीय ग्रंथालय में पुस्तकें विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए नहीं मिल रही हैं। साल 2012 में भी पुस्तक गायब होने का मामला उजागर हुआ था। जिस पर कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की। 

कुलसचिव डॉ.कमलेश मिश्र ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में अनुज शुक्ला, अनितेश चुनपुरिया आदि शामिल रहे।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!