भोपाल। शिक्षक दिवस पर 5 एवं 6 सितम्बर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत 5 सितम्बर को आईकफ आश्रम में सुबह 9 बजे शिक्षक संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगी। संगोष्ठी में शिक्षण की गुणवत्ता के लिये व्यवहारिक सुझाव पर चर्चा होगी।
इसमें प्रदेश के सभी जिलों से 2-2 शिक्षक सहभागिता करेंगे। शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये प्रदेश में संचालित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा। शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को राज्य शिक्षा केन्द्र में 'इंडिया गेट्स रीडिंग' अभियान की शुरूआत होगी। 'रूम टू रीड' संस्था के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा पुस्तकों का वाचन किया जायेगा।
समारोह में 6 सितम्बर को राज्यपाल श्री लालजी टंडन आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी के स्वर्ण जयंती हॉल में दोपहर 3 बजे 38 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित करेंगे। विगत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त 4 शिक्षक एवं इंस्पायर अवार्ड प्राप्त तीन छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा।
सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील, जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम एवं विधि विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा शामिल होंगे।