टीकमगढ़। वन विभाग के स्थापना बाबू अनिल मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो एक कर्मचारी से 30 हजार रुपए की रिश्वत वसूल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रामेश्वर सिंह यादव के निर्देशन में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश टेढे के नेतृत्व में टीम बुधवार को ढोंगा मैदान के पास फॉरेस्ट कर्मचारियों के आवास के पास पहुंची। टीम ने उस समय छापा मारा जब वन कर्मचारी दिनेश अहिरवार स्थापना शाखा के बाबू अनिल मिश्रा को 30 हजार रुपए की रिश्वत देकर बाहर निकला।
टीम ने बाबू अनिल मिश्रा के पास से रिश्वत में लिए गए 30 हजार रुपए बरामद किए। उप पुलिस अघीक्षक राजेश ने बताया कि वन कर्मचारी दिनेश अहिरवार द्वारा लोकायुक्त से इस मामले की शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।