जबलपुर। शहर के सेठ गोविंददास जिला अस्पताल विक्टोरिया (Seth Govindadas District Hospital Victoria) में 1 सितंबर से उपचार (treatment) कराना महंगा पड़ेगा।
लंबे समय से चल रही एक्सरे व सोनोग्राफी (X-ray and sonography) की मुफ्त सुविधा से मरीज वंचित रहेंगे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अब विक्टोरिया अस्पताल (Victoria Hospital) में एक्सरे के लिए 50 और सोनोग्राफी के लिए 100 रुपए कीमत चुकानी पड़ेगी। विदित हो कि अगस्त माह में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में एक्सरे व सोनोग्राफी की दर निर्धारित की गई थी।
पूर्ववर्ती सरकार ने शासकीय अस्पतालों (Government hospitals) में पैथालॉजी व रेडियोलॉजी जांच (Pathology and radiology investigations) को मुफ्त (FREE) कर दिया था।