जबलपुर। विक्टोरिया जिला अस्पताल (VICTORIA HOSPITAL) में भर्ती मरीज का ऑपरेशन (Operation) करते हुए एक डॉक्टर अचानक बेहोश होकर टेबल पर ही गिर गए। इस घटना से विक्टोरिया के ऑपरेशन थियेटर में भगदड़ मच गई। इसी बीच कंपाउंडरों ने मरीज के पैर पर पट्टी लपेटी और उसे दोबारा हड्डी वार्ड में पहुंचा दिया।
पीड़ित व उसके परिजनों को अब भी ऑपरेशन का इंतजार है।पीड़ित के परिजन बताते हैं कि इमलिया परियट निवासी सुरेश कुशवाहा 4-5 दिन पहले अपने बेटे सुरेंद्र (25) को लेकर विक्टोरिया अस्पताल आए। सुरेंद्र के पैर में पुरानी चोट का दर्द रहा। जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सुरेंद्र के पैर की हड्डी टूटने के बाद डाली गई स्टील प्लेट सरक गई है, जिसे ऑपरेशन करके ठीक किया जाएगा। डॉक्टरों की सलाह पर कुशवाहा परिवार ने सुरेंद्र को अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती कर दिया।
जहां डॉक्टरों ने सोमवार की दोपहर सुरेंद्र को ऑपरेशन थियेटर में लिया और उसका ऑपरेशन करने लगे तभी ऑपरेशन करते हुए एक डॉक्टर बेहोश हो गए। इसके बाद मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका।