शाजापुर: चीलर नदी में रहस्मयी विस्फोट, कई धमाके हुए (VIDEO)

शाजापुर। चीलर नदी में रविवार शाम पानी के अंदर विस्फ़ोट होने की हैरत अंगेज तस्वीरें सामने आई हैं। यही नहीं नदी के किनारे पर भी जमीन से धुंए का गुबार उठता दिखा। प्रशासन भी इन धमाकों का रहस्य नहीं बता पाया है।  

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

ये पूरा नज़ारा नदी के किनारे पर मौजूद एक घर के ऊपर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि किस तरह शहर की महूपुरा रपट के पास नदी के बहते हुए पानी मे अचानक विस्फ़ोट हुआ और इस हलचल के बाद पानी काफ़ी ऊपर तक उछला।

पुलिस बोली: मछुआरों ने विस्फोट किया होगा

ये पूरी घटना अब कोहतुल का विषय बन गई है हालांकि प्रशासनिक लोग अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। इसी बीच कोतवाली थाना प्रभारी विवेक गुप्ता अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे ओर रात में जगह का मुआयना किया। हालांकि उन्होंने मछली पकड़ने वाले लोगों के द्वारा विस्फोट की आशंका जताई, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि मामला जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।

भूगर्भीय हलचल का अंदेशा

स्थानीय लोग जिन्होंने इस घटना को देखा उनका मानना है कि ऐसी घटना उन्होंने कभी नहीं देखी। लगातार बारिश के बाद बड़े जलस्तर के कारण भी होने वाली भू-गर्भीय हलचल से भी इंकार नही किया जा सकता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });