जबलपुर। दो दिनों तक शहर ऐसे ही भीगता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश को प्रभावित करने वाला कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश और उससे लगे दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवाओं का घेरा भी 7.6 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। इससे जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को भी रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही। दिनभर में 1 मिमी और 24 घंटे में करीब 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगले दो दिन तक इसी तरह रिमझिम फुहारों के बीच तेज बौछारें पड़ती रहेंगी। लगातार बारिश से तापमान भी 2 डिग्री तक गिर गया। जिसके कारण लोगों ने सुबह हल्की ठंडक महसूस की। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 15 सितंबर के बाद मौसम में परिवर्तन आएगा और बारिश का सिस्टम कमजोर होता चला जाएगा।
अब तक पिछले साल से 17 इंच ज्यादा बारिश
शहर में अब तक 58 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक कुल 1473.4 मिमी (59 इंच) बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जो गत वर्ष की तुलना में 17 इंच ज्यादा है। पिछले साल आज के दिन तक बारिश का कुल आंकड़ा 1050.9 मिमी था।