मात्र 100 रुपए का निवेश करके 30 लाख कैसे कमाएं, यहां जानिए | INVESTMENT FANDA

Bhopal Samachar
RBI लगातार रेपो रेट कम करता जा रहा है नतीजा BANK FD पर ब्याज कम होता जा रहा है। हालात यह बन गए हैं कि 8 या 10% ब्याज पाने के लिए लोग चिटफंड कंपनियों में निवेश कर रहे हैं लेकिन हम यहां आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसमें आप प्रतिदिन मात्र ₹100 निवेश करके ₹3000000 तक कमा सकते हैं। यह कोई फर्जी निवेश स्कीम नहीं बल्कि वह INVESTMENT FUNDA है जिसका यूज करके लाखों लोग करोड़पति बन रहे हैं। हम यहां MUTUAL FUND में SIP करने की बात कर रहे हैं। अब तक के अनुभव में पाया गया है कि MUTUAL FUND में SIP 12 से 15% तक का रिटर्न दे रही है यदि ऐसा होता है तो एक सौ रुपए प्रतिदिन के निवेश पर 20 साल बाद ₹3000000 का रिटर्न पक्का।

मात्र 25 रुपए प्रतिदिन का निवेश और 7.5 लाख रुपए रिटर्न

अगर आप रोज के हिसाब से 25 रुपए बचत करते हैं तो महीने का ये 750 रुपए हुआ। ऐसे अगर आप 20 साल तक लगातार करते हैं और आपको इस बचत पर 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो आपको 20 सालों में 7.5 लाख रुपए मिलेगी। इसमें आपका कुल निवेश 1,80,000 रुपए हुआ और कुल मुनाफा 5,69,000 रुपए होता है।

मात्र 100 रुपए प्रतिदिन का निवेश और 30 लाख रुपए रिटर्न

अगर आप रोज 50 रुपए यानी महीने का 1500 जो जमा करते हैं तो आपको 20 सालों में 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 15 लाख रुपए मिलेगे। इसी तरह अगर आप रोज 100 रुपए यानी महीने का 3000 जमा करते हैं तो 20 सालों में आपका कुल निवेश 7,20,000 हो जाती है। 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको यह रकम 30 लाख के करीब हो जाएगी। इस तरह से आप छोटी-छोटी रकम बचाकर एक मुश्त बड़ा रकम पा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!