जबलपुर। ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में सोमवार को होने वाले पंजाबी दशहरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। व्यवस्था को संभालने के लिए 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा ऑटो व बस में आने वाली सवारियों को झंडा चौक के पहले ही उतरना होगा।
50 से ज्यादा ई-रिक्शा लगाए
एएसपी यातायात अमृत मीणा ने बताया कि दशहरा देखने पहुंचे वृद्घ, महिलाओं और बच्चों के लिए मैदान तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। वहीं वाहनों की पार्किंग पुराने रेलवे ट्रेक में की गई है। साथ ही जब वहां वाहन पार्क हो जाएगे, तो सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
यातायात बाधित करने वालों के वाहन जब्त होंगे
वाहनों की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। वहीं जहां भी वाहन पार्किंग है उसके अलावा सड़क के बीच में यदि वाहन पार्किंग होती है, तो उसके वाहन को क्रेन से उठाकर जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, दूरबीन से संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा सादी वर्दी में महिला बल तैनात किया जाएगा।