कटनी/सिहोरा। बहोरीबन्द थानांतर्गत ग्राम जुझारी में अचानक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है 5 वर्ष की बच्ची खेलते हुए कुँए में जा गिरी, जिसको बचाने उसकी 7 वर्ष की बहन भी कुँए में कूद गई। दोनों को बचाने मां भी कुँए में छलाँग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों बच्चियों सहित मां की भी दर्दनाक मौत हो गई।
आज शाम गोमती बाई/ पति विजय यादव (30 वर्ष) अंशिका (5 वर्ष) आकांक्षा (7 वर्ष) निवासी जुझारी थाना बहोरीबंद जिला कटनी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना शाम के समय की बताई जा रही जबकि कटनी से भी गोताखोर घटना स्थल पर पहुंच गए। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ।
फिलहाल घटना के संबन्ध में यही चर्चा है कि 5 साल की मासूम को बचाने के लिए बड़ी बहन भी कुऍ में कूदी जिनको बचाने के लिए मां ने भी कुएं में कूदकर बचाने का प्रयास किया और असफल रही। कुएं में डूबकर तीनों की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर परिजनों के बयान और पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।