भोपाल। केन्द्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5% बढ़ाने की मंजूरी दी। अब यह 12% से बढ़कर 17% हो गया है। डीए में बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा यह डीए में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (MPTVSKS) के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान जुलाई से 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाये।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने प्रदेश के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य मंत्री को सहमती के लिये भेजा था जिसका मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विरोध कर केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग की थी।