6वां वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए वृद्धि आदेश जारी | EMPLOYEE NEWS

केंद्र सरकार ने छठा वेतनमान पा रहे लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) में 10% की बढ़ोतरी की है। ये वे कर्मचारी हैं, जिनके विभाग में अभी छठा वेतन आयोग लागू हैं। उन्‍हें 7वें वेतन आयोग का फायदा नहीं मिल रहा है। सरकारी आदेश के मुताबिक इन कर्मचारियों का DA अब 154% से बढ़कर 164% हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू होगी।

आपको बता दें कि केंद्रीय विभागों की तरह कई राज्‍यों में भी अभी छठा वेतन आयोग लागू है। इनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। दक्षिण के कुछ राज्‍यों में भी विभागों में अभी छठा वेतनमान दिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि जो विभाग, निगम अभी छठे वेतनमान पर चल रहे हैं, वहां DA की रकम में 10% की बढ़ोतरी लागू होगी। इस आदेश की कॉपी CAG, UPSC को भेज दी गई है।

इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 5% बढ़ोतरी हुई है, जो 3 साल में सबसे ज्‍यादा है। इसका कारण जनवरी से जून 2019 के दौरान AICPI में महंगाई का बढ़ना है। जनवरी से जून के AICPI के आंकड़े में महंगाई 5% से ज्‍यादा बढ़ी है। इससे हरेक कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी।

ऐसे कैलकुलेट होता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA
> जून 2019 : AICPI-316
> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
> DR में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });