7 डॉक्टर, 450 इंजीनियर और 543 स्नातकों ने चपरासी की नौकरी ज्वाइन की

नई दिल्ली। इसे भारत में बेरोजगारी की इंतहा कहिए या सरकारी नौकरियों की कमी लेकिन ये सच है। जो उम्मीदवार जज बनने की क्षमता रखते हैं वो चपरासी की नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं। वो भी एकाध नहीं, भारी भीड़ लगी है। 

कहां हुईं हैं ये भर्तियां

ये भर्तियां गुजरात उच्च न्यायालय और अधीनस्थ अदालतों में चपरासी सहित वर्ग-4 के कुल 1149 पदों को भरने के लिए निकाली गई थीं। इसके लिए कुल 1,59,278 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 44,958 स्नातक डिग्री धारक थे। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 डॉक्टरों, 450 इंजीनियरों और 543 स्नातकों ने वर्ग-4 की नौकरी स्वीकार की है। इन्हें 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा।

नौकरी लेने के ऐसे तर्क

ये नौकरी लेने के पीछे डॉक्टर, इंजीनियर और स्नातक की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों के अलग-अलग तर्क हैं। उनका कहना है कि 'ये सरकारी नौकरी है। दूसरी बात ये कि इसमें ट्रांसफर का कोई झमेला भी नहीं है।'

जो अभ्यर्थी जज बनने के समकक्ष योग्यता रखते हैं, उन्होंने भी वर्ग-4 की नौकरी के लिए आवेदन किया, परीक्षा दी और चयन होने के बाद ज्वाइन करने के लिए भी तैयार हैं। इनका कहना है कि 'इतनी पढ़ाई करने के बाद भी हमारे लायक नौकरी नहीं थी। आखिरकार हम चपरासी बनने के लिए भी तैयार हैं।'

इन डिग्रीधारकों ने ली चपरासी की नौकरी

डिग्री > आवेदक > चयनित
ग्रेजुएट > 44958 > 543
पोस्ट ग्रेजुएट > 5727 > 119
टेक ग्रेजुएट > 196 > 156
बीटेक-बीई > 4832 > 450
मेडिकल > 19 > 7

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });