भोपाल। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने All India Youth Scholarship Entrance Examination (AIYSEE) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें सफल छात्रों को चिकित्सा और इंजीनियरिंग की स्कॉलरशिप समेत अलग-अलग अवॉर्ड मिलेंगे। यदि आप 12वीं के छात्र हैं या फिर 2014 के बाद आपने 12वीं पास की है तो आप इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।
हर माह 6000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा
स्कॉलरशिप के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन वित्त मंत्रालय करेगा। साल 2014 से 2020 के बीच जिसने कक्षा 12वीं पास की है या फिर परीक्षा देने वाले हों, वह इसमें आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी को स्टाइपेंड के तौर पर हर माह 6000 रुपए दिए जाएंगे। विद्यार्थियों के परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तय होगा कि स्कॉलरशिप उन्हें कितने समय के लिए मिलेगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
आखिरी तारीख : इस स्कलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी गई है।
आवेदन कहां करें: प्रतिभागी ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एक्जाम की वेबसाइट www.aiysee.com/index.php पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एक्जाम कब: इस स्कॉलरशिप का ऑनलाइन/ऑफलाइन एक्जाम 20 अप्रैल 2020 से 28 मई 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इस हिसाब से मिलेगी छात्रवृत्ति
90 % या उससे ज्यादा अंक लाने पर: इंजीनियरिंग छात्रों को 4 साल और मेडिकल के छात्रों को 5 साल छात्रवृत्ति मिलेगी।
86 से 89 % अंक लाने पर: इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों के छात्रों को 3 साल की छात्रवृत्ति मिलेगी।
81 से 85 % अंक लाने पर: इंजीनियरिंग के छात्रों को डेढ़ साल और मेडिकल के छात्रों को 2 साल छात्रवृत्ति मिलेगी।
76 से 80 % अंक लाने पर: इंजीनियरिंग के छात्रों को 1 सेमेस्टर के लिए और मेडिकल के छात्रों को 1 साल के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।
71 से 75 % नंबर लाने पर: मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों के छात्रों को 3 महीने तक छात्रवृत्ति मिलेगी।
55 से 70 % नंबर लाने पर: ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट या फिर किंडल मिलेगा।