BHEL BHOPAL में वाटरप्रूफ रावण पुतला जलाया जाएगा

Bhopal Samachar
1 minute read
भोपाल। भेल के दशहरा उत्सव में रावण दहन को बारिश भी प्रभावित नहीं कर पाएगी। क्योंकि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले वाटर प्रूफ तैयार हो रहे हैं। बीएचईएल दशहरा उत्सव समिति लगातार हो रही बारिश के चलते संशय में थी कि दशहरा के दिन बारिश हुई तो पुतलों के दहन में काफी दिक्कत होगी। इसके बाद वाटर प्रूफ पुतले बनवाने का निर्णय लिया गया।

समिति ने 55, 50 और 45 फीट ऊंचे इन पुतलों की लागत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई है। पुतलों की कीमत में सिर्फ 8 हजार रुपए की लागत ज्यादा आ रही है। इसलिए समिति ने मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को वाटर प्रूफ बनवाने का निर्णय लिया। भेल अधिकारियों के अनुसार वाटर प्रूफ पुतले नहीं बनवाते तो बारिश में दहन होना संभव नहीं था। 

यह पुतले भेल के नटराज सिनेमा हॉल में तैयार हो रहे हैं। सात अक्टूबर को इन्हें भेल दशहरा मैदान में खड़ा कर दिया जाएगा। दशहरा उत्सव समिति मैदान में तीन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगा रही है, जिससे लोग दूर से भी रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों के दहन को आसानी से देख सकेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!