BHOPAL में दीवाली की रात हैंडमेड बम ब्लास्ट, 4 घायल, कई घरों के कांच टूटे

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली की रात कुछ बदमाशों ने बारूद और आतिशबाजी की सामग्री को मिलाकर एक नया बम बनाया। उनकी प्लानिंग क्या थी, यह तो उनके बयान दर्ज होने के बाद ही पता चलेगा परंतु यह बम अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में वो चारों युवक घायल हो गए जो बम बना रहे थे। आसपास के घरों के कांच टूट गए। घटना पुराना भोपाल स्थित इतवारा की है। 

इतना तेज धमाका हुआ कि इलाके में दहशत दौड़ गई

जानकारी लेने पर पता चला कि यहां रहने वाले कुचबंदिया समाज के कुछ युवक देर रात एक बक्से में आतिशबाजी के लिए बाजार में बिक रहे बम लेकर यहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आस-पास के इलाके से अन्य चले हुए बम इकट्ठे कर बक्से में रख दिए। इसके बाद उन्होंने कुछ बारूद बक्से में डाल आग लगा दी। इसके बाद तेज धमाके से चारों घायल हो गए और आसपास के मकानों और करीब आधा दर्जन कारों के कांच टूट गए। 

घायलों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जांच के बाद पुलिस ने धमाका करने के आरोप में विवेक, बिरमा, शिब्बूलाल और गौरव पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि चारों शराब के नशे में थे और इन्हीं ने धमाके की घटना को अंजाम दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });