सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा: ध्रुव और मसूद ने मेरी बेटी को लवजिहाद का शिकार बनाया | BHOPAL NEWS

भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता व पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह एवं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर खुला आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं ने उनकी बेटी भारती सिंह को लव जिहाद का शिकार बनाने की साजिश में बड़ी भूमिका निभाई है। सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मेरी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो 4 साल से परेशान है। उसका ब्रेनवॉश किया गया है। 

पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद से ध्रुवनारायण के समर्थक फेसबुक पर मेरा अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ध्रुव और मसूद दोनों बेटी की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक पर लव जिहाद को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। टीटी नगर और कमला नगर थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। दोनों थानों में लिली अग्रवाल, चंद्रशेखर तिवारी, नजर खान, तुषार कुमार, सागर दत्ता, संजय सिंह, अनूप सिंह, संजय गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, टिल्लू यादव, जीतू राठौर, आशीष मैथिल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मम्मा की बेटी मेरे लिए बेटी के समान : मम्मा की बेटी मेरे लिए भी बेटी के समान हैं। मुझे उनके आरोपों पर कुछ नहीं कहना। मैं इसे ऊपर वाले पर छोड़ता हूं। - आरिफ मसूद, विधायक
मुझे मम्मा से सहानुभूति है: मम्मा तनाव में हैं। मुझे उनसे सहानुभूति है, मुझे उनकी बात का बुरा नहीं लगा। - ध्रुवनारायण सिंह, पूर्व विधायक, भाजपा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!