भोपाल। राजधानी में गुरुवार को दिनदहाड़े मंगलवारा इलाके की एक दुकान में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतका तलाकशुदा थी और एक दुकान में सेल्सगर्ल का काम करती थी। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के विवाद में हत्या हुई है।
दो दिन पहले बजरिया थाने में युवती ने शिकायत की थी कि पूर्व पति काफी समय से उस पर दोबारा शादी करने का दबाव डाल रहा है। मृतका का नाम उजमा (UJMA) था। वो यहां एक क्रॉकरी शॉप में काम करती थी। गुरुवार को भी उजमा रोज की तरह काम पर दुकान आई थी। इस दौरान आरोपी शाकिर दुकान में घुसा और उसने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब तक दुकान के लोग समझते आरोपी ने उजमा को चाकू से गोद डाला। उसने चेहरे और पेट में चाकू से कई वार किए और फरार हो गया।
हमले से बुरी तरह जख्मी उजमा को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी शाकिर, मृतक उजमा का पूर्व पति है। उजमा की 8 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद शाकिर दोबारा शादी के लिए उजमा पर दबाव बना रहा था। मृतका के दो बच्चे हैं।