भोपाल। मैं अपनी बच्ची और पत्नी से बेहद प्यार करता हूं। मेरे पास कुछ लोगों और बैंक का कर्ज है। मेरी सिबिल भी खराब हो गई है। इसलिए जान दे रहा हूं। एक व्यापारी ने खुदकुशी से पहले लिखे सुसाइड नोट में कुछ ऐसा ही जिक्र किया है। बुधवार दोपहर इंद्रपुरी स्थित अपनी दुकान में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
अवधपुरी निवासी विजय बहादुर चौधरी की लेबर कॉलोनी, इंद्रपुरी में महक मोबाइल एंड बूट हाउस के नाम से दुकान थी। एएसआई भरत सिंह मीणा के मुताबिक रोज की तरह बुधवार को भी विजय अपनी दुकान पर पहुंचे। दोपहर में दुकान का शटर आधा नीचे गिराकर विजय ने फांसी लगा ली।
दोपहर करीब ढाई बजे कुछ रिश्तेदार जब दुकान पर आए तो घटना का पता चला। डायरी में विजय ने सुसाइड नोट लिखा था। इसमें व्यापार में घाटे और कर्ज न चुका पाने की मजबूरी का जिक्र था। विजय की छह साल की एक बेटी भी है।