भोपाल। शहर में इन दिनों फिल्मों, वेब सीरिज की शूटिंग के साथ ही गानों की शूटिंग भी चल रही है। शहर के एक्टर, प्रोड्यूसर अमित सोनी नए एलबम का कुछ हिस्सा इन दिनों भोपाल में शूट कर रहे हैं। इसके कुछ हिस्सों को अमित सिंगापुर, मलेशिया और इंदौर में शूट कर चुके हैं।
इस एलबम की शूटिंग शहर के एक मॉल में की गई, जिसमें मुंबई की रहने वाली और एलबम की को-स्टार पल्लवी वर्मा ने भी हिस्सा लिया। यह शूट 3 दिनों तक चला। अमित ने बताया कि सिंगापुर, मलेशिया के बाद जब इंडिया में शूटिंग लोकेशन को चुनने की बारी आई, तो मैंने भोपाल को चुना। यहां का वातावरण, लोग और यहां की विरासतें काफी प्रसिद्ध हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि जितना खूबसूरत भोपाल है, उतने ही नेकदिल यहां के लोग हैं। अमित ने बताया कि एलबम के जो गीत यहां शूट किए जा रहे हैं, वे सभी रोमांटिक सॉन्ग हैं। एलबम के डायरेक्टर विनोद तिवारी और असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक सिंह हैं। इस एलबम का नाम तू जो मिला, खुदा मिला... है।