BHOPAL में नाव द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध

भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि छोटा तालाब के सभी विसर्जन घाटों पर केवल क्रेन द्वारा ही माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कराएं। किसी भी घाट पर श्रद्धालु नाव के द्वारा तालाब के अंदर जाकर विसर्जन नहीं करें, इसकी सख्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

विधायक आरिफ मसूद ने व्यवस्थाओं की जांच की

मंत्री श्री शर्मा ने आज विधायक श्री आरिफ मसूद के साथ छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर पहुँचकर माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये किये गये सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दशहरा पर्व और दुर्गा विसर्जन के दौरान सभी घाट पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखे।

हर हादसे को रोकने पूरा प्रशासन तैनात

जनसम्पर्क मंत्री द्वारा खटलापुरा विसर्जन घाट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता और श्री विकास वीरानी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });