सलमान खान की ईद 2020 पर आ रही फिल्म् 'राधे' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रभु देवा के साथ दबंग-3 खत्म होते ही 'राधे' की शूटिंग शुरू हो जाएगी परंतु अब तक सलमान की अपोजिट नहीं मिली है। हीरोइन की तलाश उस समय मुश्किल हो गई जब अनुष्का शर्मा ने सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया। इस फिल्म की हीरोइन के रोल के लिए प्रभु देवा की तरफ से अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया गया था।
इस फिल्म में सलमान खान फिर से एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे और फिल्म को फिर से प्रभुदेवा ही बना रहे हैं। प्रभुदेवा सलमान खान के साथ दबंग 3 भी बना रहे हैं और उस फिल्म में भी सलमान खान पुलिस ऑफिसर की भूमिका में ही हैं।
पहले भी रिजेक्ट किया था
गौरतलब है कि पहले ईद 2020 पर सलमान खान आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की इंशाल्लाह में दिखाई देने वाले थे लेकिन सलमान ने वो फिल्म छोड़ दी। रही बात अनुष्का शर्मा की तो ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने सलमान की कोई फिल्म रिजेक्ट की हो। इससे पहले भी सलमान खान के साथ सुलतान करने के लिए अनुष्का ने हामी भरने के लिए काफी समय लिया था।