भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न कोर्सेस की 13 परीक्षाओं के रिजल्ट रविवार को जारी कर दिए हैं। बीयू ने अभी एमएससी के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस, बॉटनी, जियाेलॉजी और फिजिक्स सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए गए हैं।
इसी प्रकार एमबीए इंटीग्रेटेड फाइनल सेमेस्टर, एमबीए इंटीग्रेटेड 6वें सेमेस्टर और एमबीए फुल टाइम फोर्थ सेमेस्टर के अलावा बीएड स्पेशल एजुकेशन, एमलिब. बीपीईएस, एमएड स्पेशल एजुकेशन आदि के रिजल्ट घोषित किए। उम्मीदवार अपना रिजल्ट विवि की वेबसाइट www.bubhopal.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, अभी भी वार्षिक परीक्षाओं के अतंर्गत आयोजित बीए, बीएससी और बीकॉम, बीसीए कोर्स के विभिन्न सत्रों के रिजल्ट अटके हुए हैं। अभी सिर्फ बीकॉम फर्स्ट ईयर और बीएससी सेकंड ईयर के रिजल्ट ही घोषित हो सके हैं। अन्य परीक्षाओं में लगभग 1 लाख छात्रों के रिजल्ट अभी भी अटके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनके रिजल्ट भी जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे।