इंदौर। हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार की गई श्वेता विजय जैन और आरती दयाल को अब सीआईडी जांच का सामना करना पड़ेगा। आरती दयाल के साथ गिरफ्तार की गई मोनिका यादव के पिता ने जो मामला दर्ज कराया है अब उसमें पूछताछ शुरू होगी।
बता दीजिए राजगढ़ निवासी मोनिका यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने इंदौर आकर मामला दर्ज कराया था कि जब आरती दयाल ने मोनिका को अपने साथ मिलाया तब मोनिका यादव नाबालिग थी। आरती दयाल ने मोनिका का ब्रेनवाश किया और उसे अच्छी जिंदगी भर सरकारी नौकरी का लालच देकर हनी ट्रैप रैकेट में शामिल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मोनिका यादव को सरकारी गवाह बनाया है।
सीआईडी ने इस मामले में आरती दयाल और श्वेता विजय जैन को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दाखिल कर दिया है। न्यायालय ने आरती और श्वेता के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि दीपावली की रात आरती और श्वेता सीआईडी की हिरासत में पूछताछ का सामना कर रही होंगी।