दीपावली पर भोपाल से स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट मिल सकते हैं | DIWALI BHOPAL SPECIAL TRAIN LIST

भोपाल। दीपावली के पहले भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से होकर मुंबई, दिल्ली, नागपुर, जबलपुर व उज्जैन तरफ जाने वाली रूटीन की ज्यादातर ट्रेनों में 150 तक की वेटिंग है। इनमें कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे ने 12 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही हैं। ये दीपावली पर किए जाने वाले सफर को आसान बना सकती हैं, पर इनमें अभी टिकट कराने होंगे। हालांकि, इनमें से भी कुछ ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है।

रेलवे ने भोपाल व हबीबगंज से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेनों में एसी व स्लीपर के कोच भी बढ़ाएं हैं, ये दिसंबर महीने तक लगेंगे। वहीं रूटीन की जिन ट्रेनों के जनरल कोचों में ज्यादा भीड़ रहती है, उनमें एक भी जनरल कोच नहीं बढ़ाएं हैं। इसके कारण एसी व स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को तो राहत मिलने की संभावना है, लेकिन जनरल कोचों में अभी से पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है, इसके बावजूद भी कोच नहीं बढ़ाने से यात्री नाराज हैं।

इन विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की संभावना

पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01453) : यह ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को पुणे से रात 9.30 बजे चलकर बुधवार को सुबह 8.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह भोपाल स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे गुजरेगी।

गोरखपुर-पुणे स्पेशल (01454) : यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 06 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन गुरुवार को रात 9 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन तड़के 4.10 बजे भोपला से होकर गुजरेगी।

फिरोजपुर-नादेंड़ साप्ताहिक स्पेशल (04662) : यह ट्रेन 3 से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को फिरोजपुर से रात 1ः30 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे नादेंड़ स्टेशन पहुंचेगी। भोपाल स्टेशन से रात 9.20 बजे होकर गुजरेगी।

नादेंड़-फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल (04661) : यह ट्रेन 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को नादेंड़ से सुबह 9 बजे चलकर रविवार को रात 10.50 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रात 1.30 बजे पहुंचेगी।

हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (02731) : यह ट्रेन 29 नवंबर तक प्रति शुक्रवार शाम 4.20 बजे हैदराबाद से चलकर शनिवार दोपहर 2.25 बजे भोपाल और तीसरे दिन रविवार को सुबह 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (02732) : यह ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रति रविवार को दोपहर 3 बजे जयपुर से चलकर सोमवार सुबह 6.15 बजे भोपाल और तीसरे दिन मंगलवार को रात 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

कानपुर-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल (04155) : यह ट्रेन 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रति गुरुवार कानपुर से शाम 6.40 बजे चलकर गुरुवार तड़के 4 बजे भोपाल व शुक्रवार रात 9.50 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

काचीगुड़ा-कानुपर स्पेशल (04156) : यह ट्रेन 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार काचीगुड़ा से रात 11.20 बजे चलकर शनिवार शाम 5.13 बजे भोपाल और रविवार रात 2.20 बजे कानपुर पहुंचेगी।

इलाहाबाद-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल : यह ट्रेन 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रति गुरुवार इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलकर रात 12.25 बजे संत हिरदाराम नगर और शुक्रवार सुबह 7.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

डॉ. आंबेडकर नगर-इलाहाबाद स्पेशल : यह ट्रेन 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार सुबह 11 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर शाम 4.59 बजे संत हिरदाराम नगर और शनिवार सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल (02189) : 10 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 12.50 बजे बीना, शाम 4.50 बजे कटनी मुडवारा, शाम 6.05 बजे मैहर और रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

रीवा-हबीबगंज सुविधा स्पेशल (82904) : रीवा से 10 अक्टूबर को रात 11.40 बजे चलकर रात 2.18 बजे कटनी, सुबह 5.15 बजे सागर, सुबह 6.55 बजे बीना, सुबह 8.08 बजे विदिशा और सुबह 9.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });