FOOD SAFETY CONNECT APP DOWNLOAD करें, मिलावट की शिकायत मोबाइल से

खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने फूड सेफ्टी कनेक्ट नाम से मोबाइल एप लांच किया है। इस पर मिलावटखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इन शिकायतों की निगरानी दिल्ली स्थित प्राधिकरण मुख्यालय से होगी और मामलों का त्वरित निस्तारण व कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एप पर उपभोक्ताओं को और भी कई अधिकार दिए गए हैं। 

यह एप गूगल प्ले-स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। आधिकारिक मोबाइल एप की डायरेक्ट लिंक स्मार्ट फोन यूजर अपने मोबाइल पर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। शिकायत के लिए दो श्रेणियां बनाई गई हैं। इसके अंतर्गत पैक्ड फूड और खुले खाद्य पदार्थो की शिकायत दर्ज कराने की अलग-अलग व्यवस्था है। उत्पाद की फोटो भी अटैच करने की सुविधा दी गई है। 

दूसरे चरण में मिल्क बूथ के अलावा मीट, रेस्टोरेंट, किराना व सब्जी की दुकानों की भी शिकायत की जा सकती है। एप के वेरिफाई लिक से दुकानदारों के लाइसेंस व उत्पाद की गुणवत्ता का सत्यापन करने की सुविधा दी गई है। इसे क्लिक कर एफएसएसएआइ द्वारा जारी किए गए लाइसेंस व पंजीयन नंबर की वैद्यता उपभोक्ता परख सकते हैं। 

इसके अलावा केवीआर (नो योर राइट) लिंक पर उपभोक्ताओं के अधिकारों की विस्तृत जानकारी भी दी गई है। शुद्ध व स्वच्छ खानपान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी तमाम टिप्स एप पर दिए गए हैं। फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर की जाने वाली शिकायतें विभाग के अधिकृत पोर्टल पर स्वत: आ जाती हैं। इनको प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जाता है।

ABOUT FOOD SAFETY CONNECT APP

Food Safety Connect is a CONSUMER CENTRIC APP that offers a centralised platform to the Indian consumers to raise concerns related to food safety and hygiene.

The mobile app allows the consumers to report any malpractices pertaining to food safety along with the related images. An informative tool in hand to know your rights, the mobile application also helps you raise your voice against the wrong practices prevailing in the society as an informed consumer of India.

WHY FOOD SAFETY CONNECT ?

DIRECT CONNECT– The app provides a direct link to the FSSAI complaint redressal system.

QUICK CONCERN FILLING – The consumers can now raise their food related complaints directly to FSSAI for any packaged or served foods.

TRACK THE STATUS OF YOUR CONCERN – Find out the status of your concern using your unique concern reference number with just a tap on your phone.

VERIFY FBO’S- The details of the Food Business Operators can be easily obtained using their License/ Certificate Number.

TIPS & VIDEOS– Get easy access to tips and videos to ascertain food safety and hygiene at all places.

KNOW YOUR RIGHTS – Knowing your consumer rights will ensure that you get a fair deal when purchasing goods and services.

Your valuable input in reporting the Food Safety concerns across the nation will help us progress towards building a Safe Nation.

We're always excited to hear from you! If you have any feedback, questions, or concerns, please email us at: compliance@fssai.gov.in
FOOD SAFETY CONNECT APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });