ग्वालियर। प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती शनिवार को ग्वालियर आये और उन्होंने सिंधिया स्कूल के वार्षिक खेलकूद उत्सव में भाग लिया। भोपाल रवाना होने से पूर्व मुख्य सचिव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी चर्चा की।
मुख्य सचिव श्री मोहंती भोपाल से ग्वालियर राजमाता सिंधिया विमानतल पर आये। यहां संभागआयुक्त, कलेक्टर, आईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सिंधिया कन्या विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां प्राचार्य डॉ. निशी मिश्रा ने उनका स्वागत किया। यहां स्कूल प्रबंधन की चेयरपर्सन माधवी राजे सिंधिया सहित सिंधिया परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
सिंधिया हमलावर हो रहे थे
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो रहे थे। हाल ही में उन्होंने कर्जमाफी मामले में सरकार को घेर लिया था। देश भर में इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया का कर्जमाफी बयान सुर्खियों में है। बता दें कि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।