इंदौर। आर्थिक तंगी से परेशान एक रेस्त्रां संचालक (Restaurant Director, Indore) ने रेस्त्रां के कमरे में खुद को बंद कर आग लगा ली। उसका डिकंपोज शव एक दिन बाद पुलिस ने कमरे से बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को चंदन नगर इलाके के ग्राम सिंहासा में हनुमान मंदिर के पास हुई। मृतक 45 वर्षीय इंदरसिंह पिता कंचनसिंह चौहान (Inder Singh's father Kanchan Singh Chauhan) निवासी जवाहर टेकरी है। उसने रेस्त्रां के अंदर बने कमरे में केरोसिन डाल आत्मदाह कर जान दे दी।
पड़ोसी गुड्डू सोलंकी (Guddu Solanki) ने बताया इंदर कई दिनों से रेस्त्रां ठीक से चल नहीं पाने के कारण उपजी आर्थिक तंगी से तनाव में था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है अभी परिजन से बात नहीं हो पाई है। उनके बयान के बाद मर्ग कायम कर जांच की जाएगी। इधर, पुलिस ने डिकंपोज शव होने के कारण एमवायएच में पोस्टमार्टम करवाया।