इंदौर। दोस्ती, प्यार, शादी का वादा, शारीरिक संबंध और फिर बलात्कार की एफआईआर। कहानी वही है बस पात्र बदल गए हैं। मामला हीरानगर थाने में दर्ज किया गया है। बता दें कि इस तरह के मामले इंदौर के कई थानों में लगातार दर्ज हो रहे हैं।
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार द्वारकापुरी स्थित श्रद्धा सबूरी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीया युवती की रिपोर्ट पर मेघदूत नगर निवासी विजय पटेल पर केस दर्ज किया गया। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में युवती ने बताया कि विजय से उसकी जान पहचान थी और दोस्ती हो गई।
विजय ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और शादी झांसा देकर मेघदूत नगर स्थित अपने रूम पर ले गया। यहां उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।