इंदौर। महू के पर्यटक स्थल मेहंदी कुंड में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैकिंग के दौरान नदी क्रॉस करते समय आर्मी कर्नल पीपी रविंद्र नाथ (Army Colonel PP Ravindra Nath) का पैर फिसल गया, जिससे पीपी रविंद्र नाथ कुंड में जा गिरे और उनकी मौत हो गई।
बड़गोंदा पुलिस के अनुसार मेहंदी कुंड में सेना की एमसीटीई के इंडियन आर्मी अधिकारियों का एक ट्रैकिंग कैंप लगा था। इसमें करीब पचास अधिकारी मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजे अधिकारी कुंड के ऊपर नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे।
इसी दौरान कर्नल पीपी रविंद्र नाथ पिता पुरुषोत्तम (50) निवासी एमसीटीई मूल निवासी ग्राम तालुक चालाकुडी जिला त्रिशूर (केरल) का पैर फिसल गया और देखते ही देखते नब्बे फीट गहरी खाई में जा गिरे। अचानक हुए हादसे से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया, तत्काल बड़गोंदा पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से नीचे गहरी खाई में पहुंचे।
इस दौरान पुलिस जवान भी मौके पहुंच गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को कि सी तरह ऊपर लाया गया। बताया जाता है कि कर्नल पत्थरों से टकराते हुए खाई में पत्थर पर गिरे, जिस कारण उनका सिर व मुंह क्षत-विक्षत हो गया। कि सी तरह शव को सेना के वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।