इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने सहायक वाणिज्यकर अधिकारी (Assistant commercial tax officer) कैलाश सूलिया (Kailash Sulia) के खिलाफ रिश्वत (Bribe) मांगने का केस दर्ज किया है। एक ट्रांसपोर्टर से उसने ट्रक छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
व्यापारी पहली किस्त देने गया तब तक सूलिया दफ्तर से जा चुका था। साक्ष्य और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर लोकायुक्त ने उस पर भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज कर लिया। डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, फरियादी जितेंद्र सिंह ठाकुर जितेंद्र सिंह ठाकुर (Jitendra Singh Thakur) का ट्रक सूलिया ने पकड़ा था। ठाकुर ने पेनल्टी भरकर ट्रक छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन सूलिया नहीं माना। वह ट्रक छोड़ने के बदले ठाकुर से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर ठाकुर ने लोकायुक्त को शिकायत कर दी।
सोमवार शाम को पहली किस्त देना तय हुआ। ठाकुर 60 हजार रुपए चेतक चेंबर स्थित ऑफिस पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला। जांच के बाद लोकायुक्त ने काम के बदले पैसा मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। अब टीम उसकी आवाज के नमूने लेगी, ताकि वॉइस रिकॉर्डिंग से मिलान किया जा सके।