इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार रात मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। स्कीम-78 स्थित लड़कियों के छात्रावास (Scheme-78 Girls Hostel) की है। महरानी ललितपुर निवासी 18 वर्षीय रुचि पिता महेश अहिरवार (Ruchi father Mahesh Ahirwar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide by hanging) कर ली।
परिजन के मुताबिक, रुचि ने आत्महत्या के पूर्व भाई को मोबाइल पर दो पन्नो का सुसाइड नोट वाट्सएप किया। भाई ने तुरंत उसकी सहेली याशिका को कॉल कर कमरे पर भेजा। याशिका ने मैनेजर आशीष गुप्ता व अन्य को घटना बताई लेकिन तब तक रुचि फांसी लगा चुकी थी। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक, कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा कि 'सॉरी चाचा, मैं आपको कभी धोखा नहीं देना चाहती थी। लोग मुझे आपसे अलग करना चाहते थे। आगे चलकर आप मुझसे नफरत नहीं करें इसलिए मैं यह कदम उठा रही हूं।
चाचा मेरे मरने के बाद मेरे भाई व बहनों को पढ़ाना। मरने के बाद कई लोग खुश हो जाएंगे उन्हें साजिश की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वक्त मेरे साथ कोई नहीं है। मैं सबकी नजरों में बहुत बुरी हो चुकी हूं।' टीआई के मुताबिक, परिजन के बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।