INDORE NEWS: सिरपुर तालाब में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित सिरपुर तालाब में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पानी में ज्यादा समय तक रहने से युवक का शव पूरी तरह से अकड़ गया था।  

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। आशंका जताई गई है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान सलमान उर्फ टिंकू (Salman aka Tinku) निवासी जूना रिसाला सिकंदराबाद कॉलोनी के रूप में हुई है। सलमान दो दिन से घर से गायब था। सुबह सिरपुर क्षेत्र में लोगों ने शव को पानी में देखा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतके के मुंह पर एक कपड़ा लिपटा था। बाॅडी पूरी तरह से अकड़ चुकी थी। 

परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि युवक को क्षेत्र के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। उन्होंने लेन-देन में हत्या कर दी। बयान के बाद पुलिस की एक टीम युवकों को पकड़ने पहुंची।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });