डिप्रेशन के शिकार लोगों के लिए मन-मित्र क्राइसिस इंटरवेंशन हेल्पलाइन | INDORE NEWS

इंदौर। बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में गुरुवार 03 अक्टूबर काे "मनमित्र' हेल्पलाइन शुरू की गई। यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे चालू रहेगी। अधीक्षक डॉ. रामगुलाम राजदान ने बताया कि इसे मन-मित्र क्राइसिस इंटरवेंशन हेल्पलाइन नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि समाज में हो रही अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके।

इसका शुभारंभ एसएसपी रूचिवर्धन मिश्रा ने किया। आजकल लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। कई बार आकस्मिक स्थिति, मानसिक परेशानी, नशे के कारण अचानक असामान्य व्यवहार, आत्महत्या का विचार आदि के कारण व्यक्ति खुद को संभाल नहीं पाता है। ऐसी स्थिति में कई बार वह गलत कदम भी उठा लेता है। 

इसी के मद्देनजर हमने यह हेल्पलाइन शुरू की गई। इतना ही नहीं आपके आसपास या परिवार में कोई विक्षिप्त अवस्था का व्यक्ति हो तो हेल्पलाइन पर सूचना देकर मदद ली जा सकती है। सहायक प्राध्यापक डॉ. पाली रस्तोगी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });