जबलपुर। पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की जिससे पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज होकर मामला न्यायालय में विचाराधीन रहा, इस मामले में साले व ससुर द्वारा उमेश पटेल (Umesh Patel) से बेटी की मौत का 50 लाख रुपए नगद व जमीन देने के लिए सौदा किया गया, उमेश द्वारा इंकार किए जाने से लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा, जिससे परेशान होकर उमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली.
पुलिस ने इस मामले में साले व ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार अधारताल के खजरी क्षेत्र में रहने वाले उमेश पटैल की पत्नी रामेश्वरी की वर्ष 2017 में मौत हो गई थी, रामेश्वरी की मौत के मामले में ससुर महेश पटेल एवं साले भैयाजी पटेल (Father-in-law Mahesh Patel and brother-in-law Bhaiyaji Patel) निवासी ग्राम चपौद थाना पाटन ने उमेश पटैल, व उसके पिता मेवालाल, मां ममताबाई के खिलाफ शिकायत की थी, जिसपर पुलिस ने तीनों के खिलाफ 498ए, 304बी, 34 भादवि, 3, 4 दहेज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जो न्यायालय मे विचाराधीन है.
इस मामले को लेकर साले भैयाजी व ससुर महेश पटेल द्वारा उमेश को धमकी देते हुए मामले में समझौता करने के बदले 50 लाख रुपए नगद व जमीन की मांग की जाने लगी. साले व ससुर द्वारा लगतार धमकी दी जा रही थी, यहां तक कि 22 व 23 अप्रेल 2019 को उमेश व उसके पिता महेश पटेल न्यायालय में पेशी गए थे, जहां पर ससुर महेश पटेल व साले भैयाजी ने 50 लाख रुपए व जमीन की मांग करने हुए कहा कि इतने में सौदा कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. साले व ससुर द्वारा दी जाने वाली धमकी से परेशान होकर महेश ने घर के पीछे लगे बिही के पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जांच के दौरान उमेश पटैल के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रताडऩा की बात लिखी थी. पुलिस ने सुसाइड नोट व मिले कथनों के आधार पर साले भैया जी व ससुर महेश पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.