भोपाल। हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी को भी उत्कृष्ट ट्रेन बनाया जाएगा। इस पर 60 लाख रुपए खर्च होंगे। डेढ़ माह में इसका काम पूरा हो जाएगा। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के दो रैक के बाद यह दूसरी ट्रेन है, जिसे उत्कृष्ट बनाने की तैयारी शुरू की गई है। अधिकारियों का कहना है कि ऑफ व्हाइट कलर के कोच से जहां ट्रेनों की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं वे आसानी से साफ भी हो सकेंगी। अगले चरण में रेवांचल, जनशताब्दी आदि को उत्कृष्ट बनाने की तैयारी है।