जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बताया कि एक युवक ने गलत नाम व धर्म बताकर उनसे पहचान बढ़ाई। फिर एक बिजनेस मीटिंग के नाम पर उसे शहर से दूर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसके साथ ना केवल रेप किया बल्कि घटना वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अब धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है।
हिंदू धर्मसेना के कार्यकर्ताओं के साथ महिला ने शनिवार को गोहलपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह को आपबीती बताई। महिला ने कहा कि युवक ने व्यापार में फायदा बताकर उसके पति से दोस्ती कर ली थी। कुछ दिन बाद वह उसे बिजनेस मीटिंग के बहाने कार में कहीं ले जा रहा था। रास्ते में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली।
हकीकत पता चलने के बाद उसने पुलिस में शिकायत करने कहा तो युवक ने धमकाया कि वह अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। उसके बाद युवक धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। शिकायत दर्ज कराने वालों में इस दौरान धर्मसेना अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, कमलेश कनौजिया, अजय कुशवाहा, ग्लेन पॉल, नीरज राजपूत आदि उपस्थित रहे।