करवा चौथ पूजा सामग्री की लिस्ट (Karva Chauth 2019 Shopping List)

करवा चौथ की कथा की किताब
लोहे की छलनी
मिट्टी का बना टोंटीदार करवा और ढक्कन
करवा चौथ की पूजा की थाली
दिया या दीपक (जो आप हर साल करवा चौथ की पूजा के लिए इस्तेमाल करती हैं)

सिंदूर
पुष्प
ड्राई फ्रूट्स
फल
रूई की बत्ती
कांस की तीलियां
करवा चौथ कैलेंडर यानी करवा चौथ का पट या पन्ना
नमकीन मठ्ठियां
मीठी मठ्ठियां
मिठाई
रोली और अक्षत
आटे का दीपक
धूप या अगरबत्ती

चीनी का करवा
पानी का तांबा या स्टील का लोटा
गंगाजल
चंदन और कुमकुम
कच्चा दूध, दही , देसी घी
शहद और चीनी
गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
पूजा करने के लिए कुश का आसन
आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
दान के लिए सामग्री। 
दक्षिणा के लिए रुपए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });