मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव की शिकायत, चुनाव के लिए कालाधन ले जा रहे थे | MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने डकैती का शिकार हुए मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं मुख्य निर्वचन पदाधिकारी भोपाल को की है। आरोप है कि वो झाबुआ उपचुनाव में उपयोग के लिए कालाधन ले जा रहे थे। 

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदेश शासन के मंत्री पी.सी.शर्मा के निजी सचिव कि गाड़ी में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन से बरामद लाखों रूपये की राशि मिलने से यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के लिये रूपये और सामान गुप्त रूप से श्री पी.सी. शर्मा के माध्यम से प्रेषित किये थे और श्री पी.सी. शर्मा ने इस संबंध में अपने निजी सचिव का उपयोग किया। 

यात्रा निजी थी तो सरकारी वाहन का उपयोग क्यों किया गया? वाहन निजी था तो टोल टैक्स पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से इस घटना की जाॅच की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा एवं श्री रवि कोचर शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });