हनी ट्रैप: श्वेता के घर से चार सरकारी सील मिली, करोड़ों की जमीन के सौदों के कागज बरामद | MP NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। हनी ट्रैप गैंग (Honey Trap Gang) में शामिल श्वेता विजय जैन (Shweta Vijay Jain) व अन्य आरेापियों के घरों और दफ्तरों की तलाश में पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चार सरकारी विभागों की सील (Electronic gadgets and seals of four government departments) मिली है। 

श्वेता के घर से करोड़ों की जमीनों के सौदों के कागज (Land deals paper) भी बरामद किए गए हैं। एसआईटी (SIT) को जानकारी मिली है कि इन सील के साथ फर्जी साइन का इस्तेमाल कई सरकारी ठेके लेने, बिल पास करने और अन्य धांधलियों में किया गया है। अब एसआईटी सरकारी सील के दुरुपयोग का एक और केस दर्ज कर सकती है। पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली है। 30 अगस्त को इंदौर में हरभजन सिंह का वीडियो बनने के बाद 4 सितंबर को आरती ने उसे फोन कर 3 करोड़ की मांग की थी। 

हरभजन ने रुपए देने का मना किया तो आरती-श्वेता और छात्रा तीनों अगले दिन दिल्ली में एक वकील मित्र से मिलने पहुंची। उन्हें बताया कि हरभजन का वीडियो बना लिया है। अब उसे ब्लैकमेल कैसे किया जा सकता है? वकील ने कहा कि वे इसमें कोई मदद नहीं कर सकते। यदि केस लगाना है तो वे मदद कर देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!