बकस्वाहा/छतरपुर। पडरिया प्राइमरी व मिडिल स्कूल के हेडमास्टर घनश्याम गंधर्व शुक्रवार शाम स्कूल में बंटने वाले मध्याह्न भोजन का राशन अपने घर ले जाते कैमरे में कैद हो गए। मामले का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई करके शिक्षक के घर से राशन बरामद कर लिया है।
हेडमास्टर घनश्याम गंधर्व ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अगस्त और सितंबर माह का करीब 11 क्विंटल गेहूं और 2 क्विंटल चावल लिया। इसमें से कुछ राशन उन्होंने पड़रिया स्कूल पर उतारा और बाकी बकस्वाहा स्थित अपने निवास पर उतार दिया। इसी दौरान कुछ जागरूक लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार करण सिंह कौरव, जनपद सीईओ राजनाथ सिंह और बीआरसी अरुण शंकर पांडेय हेडमास्टर के घर पहुंचे और रसोई से खाद्यान्न बरामद कर लिया।
प्रधानाध्यापक के घर की तलाशी के दौरान किचन से दो बोरी एमडीएम खाद्यान्न बरामद किया गया है। इस मामले में सोमवार को प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को सौंपेंगे। कलेक्टर के आदेश पर अगली कार्रवाई की जाएगी।'
डीपी द्विवेदी, एसडीएम, बिजावर