बिड़वाल। सार्वजनिक रावण दहन समिति के तत्वावधान में स्कूल खेल मैदान पर रावण दहन हुआ। इसके पूर्व राम लीला का मंचन हुआ। यहां 40 साल की रावण दहन परंपरा है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस बार बारिश के कारण डर लग रहा था इसलिए 40 साल में पहली बार रावण का विशाल पुतला नहीं बनाया गया। मंगलवार को मौसम साफ था तो समिति ने ताबड़तोड़ फ्लैक्स पर रावण का फोओ प्रिंट कराया और उसे ही जला दिया।
आयोजित समिति ने आयोजन स्थल पर भी कोई तैयारी नहीं की थी। मैदान में कमर से ज्यादा तक घास उगी हुई थी। आनन फानन उसे साफ करवाया गया लेकिन फिर भी ग्रामीणों के उत्साह में कमी नहीं थी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम देखा।