भोपाल। रायसेन जिले के नकतरा सुल्तानपुर रोड में ग्राम चिलवाहा में रेत से लदे डम्पर ने गुरुवार को मोटर साइकिल से जा रहे है दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक सवार महिला और उसके बेटे की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने डम्पर को आग लगा दी। ड्राइवर मौके से जान बचाकर भाग गया है।
डम्पर बाड़ी बरेली से हर रोज रेत लादकर यहां से गुजरते हैं। कई बार इस रोड पर डम्पर से दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें मां और छोटा बेटा पीछे बैठे थे, वहीं बड़ा बेटा बाइक चला रहा था। बड़ा बेटा बुरी तरह से जख्मी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डम्पर को आग लगा दी। डम्पर की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार छिटक कर सड़क पर गिरे और बाइक दूर गिरी। टक्कर के बाद टैंक फटने से डंपर में भी आग लग गई।