BALAGHAT. जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को बालाघाट जनपद पंचायत में पदस्थ संविदा उपयंत्री संतोषी पारधी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि फरियादी मुकेश ठाकुर मटैरियल सप्लायर हैं। इन्होंने ग्राम पंचायत खुरसोड़ी और गोंगलाई में सड़क और नाली निर्माण के लिए मटेरियल सप्लाई किया था। इसके बिल भुगतान और मूल्यांकन के एवज में क्षेत्र की संविदा उपयंत्री संतोषी पारधी ने 50 हजार रु रिश्वत की मांग की थी।
मुकेश ठाकुर रिश्वत की पहली किश्त देने पहुंचे थे, तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया। असल में फरियादी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी। शिकायत के बाद ही आज कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खुरसोड़ी कार्यालय में उपयंत्री द्वारा 30 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।