बडवानी/जुलवानिया। गुजरात और महाराष्ट्र में अगल-अलग जगहों पर छह दिन तक बंधक बनाकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती 1 अक्टूबर की सुबह राजपुर के पास नरावला फाटे के पास हाथ, पैर व मुंह बंधी बेहोशी की हालत में मिली थी। रात में उसे होश आने के बाद उसने इमरान नाम युवक पर जबरन भगा ले जाने की बात बताई थी।
जुलवानिया थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि युवती की 25 सितंबर को थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी इमरान पिता सोहराफ खान निवासी राजपुर को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी थी। युवती ने बताया था कि आरोपी उसे जबरन ले गया था और महाराष्ट्र और गुजरात में अलग-अलग शहरों में लेकर घूमा।
परिजन व भाई को जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। सिगरेट से हाथ चलाया। वहीं वड़ाेदरा से लौटते समय उसने कुछ खिला दिया था इसके बाद युवती को सीधे अस्पताल में होश आया। आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था।