OYO कंपनी पर करोड़ो की हेराफेरी का आरोप

नई दिल्ली। ऑनलाइन होटल बुकिंग एप OYO के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में करीब 100 होटल मालिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने OYO पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया एवं OYO कंपनी के मुख्यालय का घेराव किया। होटल मालिकों का कहना है कि OYO कंपनी ने देश भर में हजारों होटल मालिकों के साथ करोड़ों का हेरफेर किया है। 

बिहार होटल एसोसिएशन ने घेराव किया

होटल इंडस्‍ट्री की मशहूर कंपनी OYO द्वारा राजधानी पटना के तकरीबन 100 होटल मालिकों के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है। इसको लेकर आज बिहार होटल एसोसिएशन के तहत संयोजक अनिल कुमार के नेतृत्‍व में होटल मालिकों ने OYO कंपनी के बोरिंग रोड स्थित मुख्‍य कार्यालय का घेराव किया और वे धरने पर बैठ गए। एसोसिएशन ने OYO पर करोड़ों रूपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

हर होटल मालिक का पैसा दबा रखा है

बिहार होटल एसोसिएशन के संयोजक अनिल कुमार ने इस बाबत कहा कि OYO बुकिंग एजेंट पूरे भारत में होटल मालिकों के साथ फ्रॉड कर रही है। देशभर में OYO होटल मालिकों के पैसे का गबन कर रही है। पटना में OYO ने करीब 100 होटल के साथ धोखधड़ी की है। किसी का एक करोड़, तो किसी का 50 लाख रूपया रख लिया है। और जब होटल का हिसाब करने की बात करते हैं, तो OYO की ओर से कहा जाता है कि अगले महीने हिसाब कर देंगे, लेकिन वो अगला महीना आता नहीं है।

ABOUT ORAVEL STAYS PRIVATE LIMITED

Oravel Stays Private Limited is a Private incorporated on 21 February 2012. It is classified as Non-govt company and is registered at Registrar of Companies, Ahmedabad. It is inolved in Supporting and auxiliary transport activities; activities of travel agencies

Directors of Oravel Stays Private Limited are Mohit Bhatnagar Anand, Bejul Somaia, Munish Ravinder Varma, Ritesh Agarwal, Mark Schwartz, Min Zhang, 

Oravel Stays Private Limited's Corporate Identification Number is (CIN) U63090GJ2012PTC107088 and its registration number is 107088. Its Email address is ashish.garg1@oyorooms.com and its registered address is Ground Floor-001, MAURYANSH ELANZA, SHYAMAL CROSS ROAD, NR.PAREKH HOSPITAL, SATELITE AHMEDABAD Ahmedabad GJ 380015 IN 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!