इंदौर। पटवारियों की गुरुवार से चल रही प्रदेशस्तरीय हड़ताल के दौरान शनिवार को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने एक बार फिर ट्विट कर पटवारियों लेकर बयान जारी किया।
इसमें उन्होेंने लिखा है कि- पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महतवपूर्ण शासकीय सेवक है, जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है। यदि बिना मांगे वह किसानों का काम कर दें तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी? इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनकी विधानसभा राउ में हुए शासकीय काम में ही मंच से कहा था कि सौ फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं। इसके बाद से ही मप्र पटवारी संघ मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहा है,
वहीं मंत्री ने अपने बयान पर खेद तो जताया, लेकिन पटवारियों को भ्रष्टाचार को लेकर नसीहत भी दे दी, जिसके चलते पटवारी संघ तीन अक्टूबर से ही हड़ताल पर चले गए हैं, इससे राजस्व काम फिर से अटक गए हैं